क्रिकेट / भारत इस साल सभी टेस्ट जीतने वाला एकमात्र देश, महिला टीम भी लगातार तीन सीरीज जीती

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल अब तक अच्छा रहा है। खासकर टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने लगातार दबदबा बनाकर रखा है। महिला टीम भी नियमित तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस लिहाज से 2019 भारतीय क्रिकेट के लिए गोल्डन ईयर साबित हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में टी-20 सीरीज में 5-0 और वनडे सीरीज में 2-1 से हराया।


महिला टीम ने इस साल लिमिटेड ओवर (वनडे और टी-20) की कुल 7 सीरीज खेली हैं। 5 सीरीज जीतीं और 2 गंवाईं। पिछली 3 सीरीज में तो टीम ने लगातार जीत दर्ज की हैं। वहीं, पुरुष टीम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराने के बाद टेस्ट मैचों में लगातार जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ उतर रही है। पिछले 7 टेस्ट मैचों में तो भारतीय टीम ने लगातार जीत हासिल की है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। महिला और पुरुष टीम के इस साल के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।















































देशमैचजीतेहारेड्रॉ
भारत8701
न्यूजीलैंड5311
इंग्लैंड9441
दक्षिण अफ्रीका7250
ऑस्ट्रेलिया9522